अणुव्रत अमृत महोत्सव सम्पूर्ति समारोह के विविध आयोजन
शाहीबाग
शासनश्री साध्वी सरस्वतीश्री जी के सान्निध्य में अणुव्रत व्याख्यान माला, संयम दिवस का आयोजन तेरापंथ भवन शाहीबाग में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मंगलाचरण भिक्षु भजन मण्डल के गायक छितरमल मेहता, मनोहर सोलंकी, नटवरलाल कोठारी द्वारा किया गया। साध्वीश्री ने कहा कि अणुव्रतों का सिल-सिला हमेशा से चला आ रहा है। जन-जन की जीवन शैली नैतिक हो, सुखद हो इसके लिए आचार्य तुलसी ने अणुव्रत आंदोलन चलाया। जिस तरह अमृत की एक बूँद जीवन का कायापलट कर देती है उसी तरह अणुव्रत के नियम व्यक्ति का जीवन सुधार सकते है। साध्वी संवेग प्रभा जी ने कहा कि व्यसन दुर्गति एवम् विनाश का कारण है। आज का व्यक्ति इन व्यसनों में फंसकर दुर्गति की तरफ जा रहा है, सारे गुण विलीन होते जा रहे हैं। साध्वी तरुणप्रभा जी ने अणुव्रत के नियमों को अपनाने की प्रेरणा दी। अध्यक्ष प्रकाश धींग ने सभी का स्वागत करते हुए वर्षभर में आयोजित कार्यक्रमों का उल्लेख किया। परामर्शक जवेरीलाल संकलेचा एवम् विमल बोरदिया ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में तेरापंथ महासभा के संरक्षक सज्जन सिंघवी एवम् स्थानीय सभा संस्थाओं के पदाधिकारी, अणुव्रत समिति पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य एवम् श्रावक समाज की उपस्तिथि रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन मंत्री डिम्पल श्रीमाल और आभार ज्ञापन सहमंत्री विजय छाजेड ने किया।