अणुव्रत अमृत महोत्सव सम्पूर्ति समारोह के विविध आयोजन
जसोल
साध्वी रतिप्रभाजी के सान्निध्य में नवकार माध्यमिक विद्यालय, जसोल में नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से अणुव्रत अमृत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मंगलाचरण अणुव्रत समिति एवं तेरापंथ महिला मंडल ने किया। अणुव्रत समिति के अध्यक्ष पारसमल गोलेच्छा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। साध्वी मनोज्ञयशाजी ने जल प्रदूषण एवं साध्वी पावनयशाजी ने वायु प्रदूषण से हो रहे दुष्परिणामों का उल्लेख करते हुए इनसे बचने की प्रेरणा दी।
अणुव्रत विश्व भारती राष्ट्रीय सहमन्त्री ओमप्रकाश बांठिया, सहप्रभारी लीलादेवी सालेचा ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में अणुव्रत समिति के सदस्यों द्वारा ईको फ्रेंडली फेस्टिवल के बैनर का विमोचन किया गया। कार्यक्रम का आभार ज्ञापन अणुव्रत समिति के उपाध्यक्ष डिम्पल श्रीमाल ने किया एवं संचालन अणुव्रत समिति की उपाध्यक्ष रेखा डोसी ने किया।