अणुव्रत काव्यधारा का आयोजन
हावड़ा।
अणुविभा द्वारा निर्देशित अणुव्रत अमृत महोत्सव के समापन पर अणुव्रत काव्यधारा का आयोजन अणुव्रत समिति हावड़ा द्वारा प्रतिष्ठित स्कूल हनुमान बालिका विद्यालय में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अणुव्रत गीत के सामूहिक संगान से किया गया तत्पश्चात अणुव्रत अमृत महोत्सव कमिटी सदस्य रतनलाल दुगड़ ने सभी विद्यार्थियों को अणुव्रत आचार संहिता का वाचन कर संकल्पित कराया। कार्यक्रम में हनुमान बालिका विद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत की। सभी छात्राओं को पारितोषिक भेंट कर प्रोत्साहित किया गया। रतनलाल दुगड़ द्वारा विद्यार्थियों को अणुव्रत पर विस्तार से समझाते हुए संयम दिवस के अंतर्गत प्रत्येक मंगलवार को मौन, शाकाहार एवम् नशामुक्त रहने के लिए संकल्पित भी कराया गया।
अणुव्रत समिति हावड़ा के अध्यक्ष दीपक नखत ने अपने भाव रखते हुए स्कूल प्रबंधन एवं पधारे सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के प्रभारी उम्मेद राखेचा, संयोजक सुनीता बैद ने अपना श्रम नियोजन कर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम का संचालन मंत्री बीरेंद्र बोहरा ने किया।