मंगल प्रवेश कार्यक्रम
हैदराबाद
साध्वी मधुस्मिता जी के राघवेंद्र कॉलोनी में आगमन पर स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला मंडल की बहनों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कॉलोनी के विनोद डागा ने सत्संग का महत्त्व उजागर करते हुए साध्वियों को ज्यादा से ज्यादा दिन इसी कॉलोनी में विराजने के लिए निवेदन किया। सुषमा कुंडलिया ने अपने आँगन में साध्वीश्री का स्वागत किया। सिकंदराबाद सभा के सहमंत्री धर्मेंद्र चोरड़िया, बाबूलाल सुराणा, सेवा विभाग के प्रमुख प्रेम बैंगानी एवं तेयुप अध्यक्ष राहुल श्यामसुखा ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए।
साध्वी स्वस्थप्रभा जी ने कहा कि गुरु कृपा व साध्वी मधुस्मिता जी की वत्सलता एवं तीनों सतियों के सहयोग से यहाँ पहुँचकर मैं प्रसन्नता का अनुभव कर रही हूँ। साध्वी मधुस्मिता जी ने कहा कि होसपेट से हैदराबाद तक की यात्रा को हमने गुरुदेव की अनुकंपा आशीर्वाद और शक्ति संप्रेषण से सानंद संपन्न कर हैदराबाद की सीमा में मंगल प्रवेश किया। सहवर्ती साध्वियों की सेवा भावना व हिम्मत की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।
आपने कहा कि हैदराबाद में पहले से विराजित शासनश्री साध्वी जिनरेखा जी, साध्वी निर्वाणश्री जी एवं साध्वी काव्यलता जी से मिलने की बहुत उमंग है। कोरोना का प्रभाव कुछ कम होने से हमारी भावना साकार हो सकेगी। साध्वीश्री जी ने कहा कि संतों के आगमन से समस्याएँ सुलझती हैं। सुमति का विस्तार होता है। आप लोग सत्संग सुरसरिता में नहाएँ और अपने जीवन को पावन बनाएँ।