वक्‍ता बने प्रवक्‍ता

संस्थाएं

वक्‍ता बने प्रवक्‍ता

अहमदाबाद
तेयुप द्वारा नवीन वक्‍ताओं को मंच प्रदान करने के लिए दो दिवसीय ‘वक्‍ता बने प्रवक्‍ता’ के कार्यक्रम का आयोजन शासनश्री साध्वी सरस्वती जी के सान्‍निध्य में तेरापंथ भवन, शाहीबाग में आयोजित किया। तेयुप अध्यक्ष ललित बेगवानी ने स्वागत वक्‍तव्य के साथ सभी सहभागियों को सकारात्मक ऊर्जा के साथ मोटिवेट किया। शासनश्री साध्वी सरस्वती जी ने सभी प्रतियोगियों को अच्छे वक्‍ता से प्रवक्‍ता बनने के गुण बताए।
सभी सहभागियों ने आचार्यश्री महाश्रमण की अनुपम कृति तीन बातें ज्ञान की पुस्तक से 34 अध्याय में से चयनित विषय पर 3 मिनट तक वक्‍तव्य प्रदान किया। निर्णायक मंडल की भूमिका निभाते हुए सुरेंद्र लुनिया एवं जवेरीलाल संकलेचा (उपासक) ने कुल 20 सहभागियों का अवलोकन करते हुए प्रथम क्रमांक पर जितेंद्र छाजेड़ एवं अनिता छाजेड़, द्वितीय स्थान के लिए दीपिका बागरेचा, श्‍वेता छाजेड़ एवं अरविंद संकलेचा का नाम घोषित किया।
कार्यक्रम का संचालन संयोजक विनोद वडेरा ने किया। संयोजक संजय कोठारी एवं वीरेंद्र सालेचा का संयोजन रहा। कार्यक्रम में अभातेयुप सदस्य राजेश चौपड़ा, पंकज डांगी के साथ तेयुप के उपाध्यक्ष-प्रथम अरविंद संकलेचा, उपाध्यक्ष-द्वितीय पंकज घीया, सहमंत्री अतुल सिंघवी, कोषाध्यक्ष दिलीप भंसाली की सूचक उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में मंत्री कपिल पोखरना ने सभी का आभार ज्ञापित किया।