साइबर अपराध-अपनी सुरक्षा, अपने हाथ
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम पालघर द्वारा 'शासनश्री' साध्वी जिनरेखा जी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन, पालघर में 'साइबर अपराध - अपनी सुरक्षा, अपने हाथ' विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत साध्वीश्री द्वारा ‘नमस्कार महामंत्र’ के साथ हुई। साध्वीश्री ने ज्ञान के विभिन्न रूपों और व्यक्तिगत व सामाजिक विकास में इसकी अपरिहार्य भूमिका पर सारगर्भित वक्तव्य दिया। एडवोकेट हेतल बाफना ने मंगलाचरण किया एवं जयेश राठौड़ ने उपस्थित सभी लोगों का हार्दिक स्वागत किया। विक्रम बाफना ने मुख्य वक्ता एडवोकेट पंकज बाफना का परिचय देते हुए उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
पंकज बाफना ने विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों के बारे में जानकारी देते हुए श्रोताओं को लक्ष्यीकरण, उत्पीड़न के तरीकों और महत्वपूर्ण एहतियाती उपायों के बारे में बताया। वास्तविक जीवन के उदाहरणों से प्रेरणा लेते हुए, उन्होंने साइबर खतरों से निपटने में जागरूकता और सक्रिय उपायों के महत्व को रेखांकित किया। उपस्थित सभी को मिशन 1313-आचार्य महाप्रज्ञ शिक्षा सहयोग योजना की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में टीपीएफ पालघर के अध्यक्ष अंकित डांगी एवं पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। अमर बाफना द्वारा सभी प्रतिभागियों को उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए आभार ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन गजसुख बोराना द्वारा किया गया।