हेल्थी लिविंग हेप्पी लाइफ का मूल मंत्र

संस्थाएं

हेल्थी लिविंग हेप्पी लाइफ का मूल मंत्र

साध्वी अणिमाश्री जी के सान्निध्य में बोथरा-भवन के सुरम्य प्रांगण में टीपीएफ नार्थ जोन के तत्वावधान में एवं टीपीएफ नोएडा के आयोजन में दिल्ली, एन.सी.आर. टीपीएफ का संपर्क कार्यक्रम आयोजित हुआ। साध्वीश्री ने ‘हेल्थी लिविंग, हेप्पी लाइफ’ विषय पर सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि टीपीएफ हमारे धर्मसंघ की मोतियों की माला है। एक-एक टीपीएफ, सदस्य माला का अनमोल मोती है। ये मोती हमारे धर्मसंघ को आभामंडित बना रहे हैं। टीपीएफ सदस्य अपनी बीजी लाइफ को हेप्पी लाइफ बनाएं। साध्वीश्री ने कहा- हेप्पी लाइफ जीने के लिए हम अपने भाव, स्वभाव, आहार-विहार एवं व्यवहार को सम्मुन्नत बनाए। जैसा हम आहार करते हैं वैसे ही हमारे शरीर में न्यूरोट्रांसमीटर बनते है एवं ये न्यूरोट्रांसमीटर ही हमारे व्यवहार का संचालन करते है। हमारा सुन्दर व्यवहार ही हमारी जिन्दगी को खुशहाल बनाता है।
के सी जैन ने ‘रहस्य श्वास के’ विषय पर सारगर्भित प्रस्तुति देते हुए कहा - श्वास पर हमारी जिन्दगी टिकी हुई है। जितना लम्बा श्वास, उतनी ही लम्बी जिन्दगी। साध्वी कर्णिकाश्री जी ने कहा- जीवन को खुश रखने के लिए हमेशा दिमाग में शांति का चैनल चलाओ। दिमाग को माचिस की तिल्ली नहीं, ठंडे जल का झरना बनाओ। संपर्क कार्यक्रम के तहत नेटवर्किंग व कनेक्ट कार्यक्रम में अत्यंत ही रोचक तरीके से उपस्थित सभी सदस्यों ने अपना व्यक्तिगत व व्यावसायिक परिचय सभी के साथ साझा किया। कार्यक्रम का संचालन आरती कोचर ने किया। इस अवसर पर टीपीएफ नोएडा ने मेधावी छात्र सम्मान का कार्यक्रम रखा। मेधावी बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मान किया गया। आभार ज्ञापन मंत्री निलेश जैन ने किया।