‘नैतिकता का शंखनाद’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम

संस्थाएं

‘नैतिकता का शंखनाद’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम

'शासनश्री' साध्वी धनश्री जी एवं सहवर्ती साध्वीवृंद के सानिध्य में तेरापंथ भवन गुलाबबाड़ी में अणुव्रत अमृत महोत्सव सम्पूर्ति समारोह मनाया गया। ‘नैतिकता का शंखनाद’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में ‘अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट’ के राष्ट्रीय पुरस्कार के प्रथम विजेता टीम सर पदमपत सिंघानिया स्कूल कोटा के छात्रों द्वारा 'असली आजादी अपनाओ' गीत एवं द्वितीय राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता टीम बख्शीज स्प्रिंगडेल्स स्कूल के छात्रों ने 'अणुव्रत गीत' का संगान किया गया। इस अवसर पर साध्वी धनश्रीजी ने बताया कि अणुव्रत एक ऐसा आंदोलन है जिसका उद्देश्य जीवन में नैतिकता लाकर सत्य और अहिंसा के द्वारा विश्व शांति के लिए वातावरण का निर्माण करना है।
अणुव्रत गिरते नैतिक स्तर को ऊँचा उठाने का प्रकल्प है। जिस प्रकार अणु का एक कण पूरे ब्रह्मांड में विस्फोट कर सकता है, वैसे ही अणुव्रत के छोटे-छोटे नियम हर समस्या को सुलझा सकते हैं। इस अवसर पर साध्वी शीलयशा जी ने कहा कि अणुव्रत के तीन कार्य हैं- पहला व्यक्ति को चरित्रवान बनाना, दूसरा व्यवहार की शुद्धि करना तथा तीसरा विभिन्न धर्मों में समन्वय करना। अणुव्रत जीवन का आधार और दर्शन है तथा जीवन को ऊंचाईयों तक पहुंचाने का माध्यम है। अणुव्रत एक आचार संहिता ही नहीं सम्पूर्ण जीवन शैली है। यह व्यक्ति की नैतिक चेतना का जागरण करती है। साध्वी सलिलयशा जी एवं साध्वी विदितप्रभा जी ने भी भावनात्मक प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर अणुव्रत समिति के अध्यक्ष रवि बुच्चा ने बताया कि राष्ट्रसंत आचार्य तुलसी द्वारा प्रतिपादित इस आंदोलन के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देशभर में अणुव्रत के द्वारा लोगों की नैतिक चेतना जागृत करने व अणुव्रत के छोटे-छोटे संकल्पों को जन-जन तक पहुंचाने हेतु वर्ष पर्यन्त अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी के तत्वावधान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र बरड़िया ने किया। इस अवसर पर सकल ओसवाल समाज के उपाध्यक्ष महेंद्र कांकरिया व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। जवाहर चौपड़ा ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।