नामकरण संस्कार
साउथ हावड़ा। कालू निवासी विजयवाड़ा प्रवासी सुरेन्द्र-वीना गोलछा के सुपौत्र एवं अंकित-सीमा गोलछा के सुपुत्र का नामकरण जैन संस्कार विधि से हुआ। संस्कारक बजरंग लाल डागा एवं पवन बेंगाणी ने कार्यक्रम संपादित करवाया। पारिवारिक जनों ने बालक का नाम अर्नित रखा। परिषद् के सह मंत्री सुनीत नाहटा ने शिशु के मंगल भविष्य की मंगलकामना की।