कमाल थी आपकी सौम्यता और सहजता

कमाल थी आपकी सौम्यता और सहजता

बेमिसाल थी आपकी समता और सहिष्णुता, कमाल थी आपकी सौम्यता और सहजता, लाजवाब थी आपकी पापभीरुता और निर्मलता, याद आयेगी आपकी प्रवचन पटुता और गायन कला।
उग्रविहारी तपोमूर्ति की भगिनी:
आप धन्य थे कृत्पुण्य थे जो उग्रविहारी मुनिश्री कमलकुमारजी स्वामी की सेवा सन्निधि में आपने संथारा ग्रहण किया । आपने तपोमूर्ति मुनिराज का नाम सदा रोशन किया था। मेरा भी सौभाग्य है कि आप मेरे ननद महाराज थे।
विलक्षण गुरु कृपा का अंदाज:
समग्र धर्मसंघ ने वसंत पंचमी के दिन अद्भुत गुरु कृपा का राज देखा जब पूज्य प्रवर ने संदेश प्रदान कराया । साध्वी सोमलताजी को सेवा की दुर्लभ सन्निधि के पुण्य क्षण प्रदान कराने हेतु कमल मुनिराज को आपके पास भिजाया।
महान गुरु महान संघ:
हमारा संघ महान है। हमारे गुरुदेव महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी महान है। जिनकी सारे जहान में पहचान है। शासनश्री साध्वी सोमलताजी गुरुदेव के अनुग्रह ऊर्जावान थे।
सद्गुणों की सौरभ:
रतनलालजी केसर देवी का बैद परिवार, अद्भुत है जिन्हें सद्गुणों की सौरभ, साध्वी सोमलताजी मिली। बैद परिवार के संस्कारों की सौरभ आपको जन्मघूंटी के साथ मिली। आपने तन मन वचन की सम्पदा से बैद परिवार का गौरव सहस्रगुणित किया ।
मुम्बई मायानगरी महिमामंडित:
मायानगरी मुम्बई एक औद्योगिक नगरी है। इस महिमामंडित महानगर में आपने जिन शासन तेरापंथ शासन का मॉल खोला। त्याग, तप, संयम, साधना के अनमोल रत्न हजारों श्रावक-श्राविकाओं को अपनी हंसती, मुस्कुराती मनमोहक मुद्रा से खुले हाथों बांटे। जो भी आपके पास दर्शनार्थ आया वह आप से प्रभावित हो गया।
सेवाभावी साध्वी परिवार:
गुरुकृपा से आपको सेवाभावी साध्वी परिवार मिला। आपकी सरलता, ऋजुता, मृदुता, पवित्रता, पावनता, निर्मलता, जागरूकता की दौलत को जिन्होंने प्राप्त किया।
मेरा सौभाग्य महाभाग्य:
मुझे बैद परिवार गंगाशहर से जुड़ने का स्वर्णिम अवसर मिला। मुनि कमलकुमारजी, साध्वी सोमलताजी एवं मैं (साध्वी विनम्रयशा) शासन में सम्मिलित हुए इसका गर्व और गौरव हमेशा रहेगा। जब भी गुरुचरणों में जाते साध्वीश्री की सेवा का अवसर मिलता । साध्वीश्री मुझे आहार करने बुलाते। गीत गायन के साथ मुझे पहुंचाने पधारते। हम उनके लिए उपहार लेकर जाते वे मेरे लिए उपहार लेकर आते के साथ मुझे पहुंचाने पधारते । वे मधुर क्षण आज भी यादों में छाए हैं। सदा स्वर्णिम पल शासन का गौरव बढ़ाते रहें। आज महाशिवरात्रि दिवस, महिला दिवस आपकी तपस्विता से सौम्य बन गया।