वीतराग पथ कार्यशाला
सिटी लाइट। तेरापंथ युवक परिषद् सूरत द्वारा वीतराग पथ कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ भवन सिटी लाइट सूरत में साध्वी हिमश्री जी ठाणा 5 के सान्निध्य में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण के द्वारा की गई। साध्वी मुक्तियशा जी ने कहा कि हम छोटे-छोटे संकल्प करते हुए अपने जीवन में एक कदम वीतराग पथ की ओर बढ़ा सकते हैं। 'शासनश्री' साध्वी रमावती जी ने कहा कि यदि श्रावक बारहव्रत स्वीकार करते हैं, जप, तप, ध्यान में अपना समय व्यतीत करते हैं तो वीतराग पथ की ओर गतिमान होकर एक उच्च कोटि के श्रावक बन सकते हैं। साध्वी हिमश्री जी ने कहा कि यह पथ जितना दिखने में आसान लगता है उतना आसान है नहीं है। इसके लिए हमें हमारे मन को मजबूत करना होगा और अपने जीवन को संयमित करते हुए कुछ लक्ष्य निर्धारित करते हुए आगे बढ़ना पड़ेगा तब जाकर हम साधु मार्ग के जीवन में आ सकते हैं और मोक्ष की ओर अपना एक कदम बढ़ा सकते हैं। मंत्री श्रेयांस सिरोहिया के आभार ज्ञापन के पश्चात कार्यशाला संपन्न हुई।