संघपति के प्रति समर्पण भाव से कार्य करने की मिली प्रेरणा
तेरापंथ युवक परिषद्, अहमदाबाद द्वारा ‘सार संभाल महाअभियान के अंतर्गत’ उत्तर अहमदाबाद सार संभाल यात्रा का सफल आयोजन मुनि मुनिसुव्रत कुमार जी स्वामी आदि ठाणा -3 के सानिध्य में मोटेरा, अहमदाबाद में हुआ। यात्रा का शुभारंभ मुनिश्री के मुखारबिंद से नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुआ। तेयुप अध्यक्ष कपिल पोखरना ने अपने जोशीले वक्तव्य से युवाशक्ति में जोश भरते हुए सेवा-संस्कार-संगठन के विभिन्न कार्यों में जुड़ने के लिये आह्वान किया। मंत्री कुलदीप नवलखा ने युवाशक्ति के द्वारा कृत कार्यों के लिये साधुवाद करते हुए आगे भी निरंतर संघ समर्पित होकर कार्य करने की प्रेरणा दी। मुनि मुनिसुव्रत कुमार जी ने अपने उद्धबोधन से युवाशक्ति को अभातेयुप के त्रिआयामों ‘सेवा-संस्कार-संगठन’ में संघ-संघपति के प्रति समर्पण भाव से कार्य करने की प्रेरणा दी। मुनि श्री ने कहा कि परम पूज्य गुरुदेव का आगामी 2025 का चातुर्मास अहमदाबाद में फरमाया हुआ है और भौगोलिक दृष्टि से उत्तर अहमदाबाद क्षेत्र चातुर्मास स्थल प्रेक्षा विश्व भारती, कोबा से सबसे निकटतम क्षेत्र है, इस क्षेत्र का एक भी युवक-किशोर गुरु सेवा के इस स्वर्णिम अवसर से वंचित ना रहे।
मुनिश्री ने युवाशक्ति को प्रेरणा देते हुए गीत का भी सामूहिक संगान करवाया। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, उत्तर अहमदाबाद के अध्यक्ष गणपत खतंग ने अपने वक्तव्य में युवाशक्ति को ज्यादा से ज्यादा संख्या में रास्ते की सेवा में जुडने के लिये प्रेरित किया और तेयुप अहमदाबाद के द्वारा किए गए कार्यों की खूब प्रशंसा की। तेयुप कार्यसमिति सदस्य दिलीप भंसाली ने अपने भावों से एवं अरिहंत बाफना ने अपने गीतों से संघ के लिये समर्पित होकर कार्य करने की प्रेरणा दी। किशोर मंडल प्रभारी अक्षय कोठारी, रवि बालर, मुदित छाजेड ने किशोर मंडल की जानकारी देते हुए क्षेत्र से किशोरों के जुडने का आह्वान किया। सार संभाल यात्रा में अहमदाबाद उत्तर क्षेत्र से 60 से भी अधिक युवाशक्ति की उपस्थिति रही। यात्रा में तेयुप अहमदाबाद से जुडने के लिये 13 नए सदस्यों के फॉर्म प्राप्त हुए। सार-संभाल यात्रा में अभातेयुप साथी अपूर्व मोदी, एमबीडीडी प्रभारी प्रकाश बैद एवं समाज के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन मंत्री कुलदीप नवलखा एवं आभार ज्ञापन संगठन मंत्री आकाश भंसाली ने किया।