सम्यक् दर्शन कार्यशाला के प्रमाण पत्र वितरित

संस्थाएं

सम्यक् दर्शन कार्यशाला के प्रमाण पत्र वितरित

पर्वत पाटीया। मुनि उदितकुमार जी एवं मुनि पारसकुमार जी के सान्निध्य में सम्यक् दर्शन कार्यशाला के प्रमाण पत्र वितरित किये गये। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् व समण संस्कृति संकाय के तत्वावधान में आचार्यश्री महाप्रज्ञ जी की अनुपम कृति ‘शरीर और आत्मा’ पर आधारित सम्यक् दर्शन कार्यशाला की परीक्षा 10 सितम्बर 2023 को पूरे भारत व विदेश के 221 क्षेत्रों में आयोजित हुयी। इस परीक्षा में पर्वत पाटीया से 44 परिक्षार्थियों ने भाग लिया जिसमें सुमन देवी बैद ने पूरे भारतवर्ष में 19वां स्थान प्राप्त किया। मुनिश्री ने कहा कि ऐसी कार्यशालाओं में अधिक से अधिक अभ्यर्थी भाग लें। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के नवनियुक्त कार्यकारिणी सदस्य व सभा मंत्री प्रदीप गंग, कार्यशाला के मुख्य प्रायोजक सम्पत लाल कोठारी, तेयुप निर्वतमान अध्यक्ष प्रदीप पुगलिया व कार्यशाला के संयोजक पंकज बुच्चा के द्वारा परिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण कराए गए। कार्यक्रम का कुशल संचालन मंत्री पवन कुमार बुच्चा ने किया। तेयुप मंत्री ने सभी परीक्षार्थियों को बधाई देते हुए मुनिश्री के प्रति अनन्त-अनन्त कृतज्ञता ज्ञापित की।