व्यक्तित्व विकास कार्यशाला के अंतर्गत ‘यूथ टूवर्ड जैनिस्म’ कार्यक्रम

संस्थाएं

व्यक्तित्व विकास कार्यशाला के अंतर्गत ‘यूथ टूवर्ड जैनिस्म’ कार्यक्रम

अमराईवाड़ी। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद अमराईवाड़ी द्वारा व्यक्तित्व विकास कार्यशाला ‘यूथ टूवर्ड जैनिज़्म’ का सफल आयोजन संत भवन अमराईवाड़ी में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के द्वारा की गई । तेरापंथ युवक परिषद अमराईवाड़ी का संक्षिप्त परिचय तेयुप, अमराईवाड़ी के मंत्री सुनील चिप्पड़ ने दिया। स्वागत वक्तव्य तेयुप अध्यक्ष हितेश चपलोत ने दिया। कार्यक्रम में पधारे मोटिवेशनल स्पीकर अनिल सेठिया का परिचय ज्योति डांगी ने दिया। स्पीकर अनिल सेठिया ने बहुत ही शानदार तरीके से जैन धर्म का जीवन और जीवन शैली में महत्त्व एवं भगवान महावीर के सिद्धांत प्रमोद भावना, मैत्री भावना, करुणा भावना एवं उपेक्षा भावना के बारे में बहुत ही सरल भाषा में विस्तार से समझाया। अनेकांतवाद का सिद्धांत प्रायोगिक प्रशिक्षण द्वारा समझाने का प्रयास किया। पदाधिकारियों द्वारा मुख्य वक्ता अनिल सेठिया का सम्मान किया गया। आभार ज्ञापन जयेश सिंघवी ने एवं कार्यक्रम का कुशल संचालन मुकेश सिंघवी ने किया।