वीतराग पथ कार्यशाला से मिली वीतरागता की ओर बढ़ने की प्रेरणा

संस्थाएं

वीतराग पथ कार्यशाला से मिली वीतरागता की ओर बढ़ने की प्रेरणा

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद् अहमदाबाद द्वारा वीतराग पथ कार्यशाला का सफल आयोजन 'शासनश्री' साध्वी सरस्वती जी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन, शाहीबाग, अहमदाबाद हुआ। कार्यशाला के प्रथम चरण में सामूहिक सामायिक का आयोजन एवं कार्यशाला के द्वितीय चरण की शुभ शुरुआत कन्या मंडल के द्वारा मंगलाचरण से हुई। स्वागत वक्तव्य में तेयुप अध्यक्ष कपिल पोखरना ने उपस्थित युवा पीढ़ी को अध्यात्म की ओर बढ़ने की प्रेरणा दी। अपने मंगल उद्धबोधन में साध्वी संवेगप्रभा जी ने आचार्य मघवागणी के जीवन वृतांत से सभी को वीतराग पथ के बारे में समझाते हुये उस पर चल कर मुमुक्ष बनने की प्रेरणा दी।
'शासनश्री' साध्वी सरस्वती जी ने आचार्यश्री महाश्रमण के बारें में रोचक जानकारी बताते हुए सभी को अध्यात्म के सहारे वीतरागता की ओर बढ़ने की प्रेरणा दी। ज्ञानशाला के बच्चों के द्वारा थावच्चा पुत्र, भिक्षु स्वामी और मुनि हेमराज जी के संवाद पर आधारित नाटिका बहुत ही मनमोहक ढंग से प्रस्तुत की गयी। कार्यशाला के लिये सहयोगी परिवार के रूप में बाबूलाल चेतनकुमार महावीरकुमार संकलेचा का सहयोग मिला। कार्यशाला में करीब 400 लोगों की उपस्थिति रही। सभी ने अभातेयुप की इस कार्यशाला की सराहना की और तेयुप अहमदाबाद को इतने वृहद् स्तर पर कार्यशाला आयोजित करने के लिए आभार प्रकट किया। कार्यशाला का कुशल संचालन कोषाध्यक्ष वैभव कोठारी ने एवं आभार ज्ञापन संयोजक विपुल कोठारी ने किया। कार्यशाला को सफल बनाने में वैभव कोठारी, संयोजक भरत कोठारी एवं विपुल कोठारी का विशेष श्रम रहा। कार्यशाला का समापन साध्वीश्री के द्वारा मंगलपाठ से हुआ।