अणुव्रत डिजिटल डिटॉक्स एवम् ईको फ्रेंडली फेस्टिवल का आयोजन

संस्थाएं

अणुव्रत डिजिटल डिटॉक्स एवम् ईको फ्रेंडली फेस्टिवल का आयोजन

अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी के तत्वावधान में अणुव्रत समिति, अहमदाबाद द्वारा अणुव्रत डिजिटल डिटॉक्स एवम् ईको फ्रेंडली फेस्टिवल का आयोजन शाहपुर उर्दूशाला में किया गया। कार्यक्रम का मंगलाचरण परामर्शक मोहन कोठारी द्वारा अणुव्रत गीत से किया गया। अणुव्रत समिति अध्यक्ष प्रकाश धींग ने स्वागत भाषण के साथ अणुव्रत के नियमों का विश्लेषण किया एवम् ईको फ्रेंडली फेस्टिवल के तहत होली पर जल का अपव्यय नहीं कर, तिलक होली मनाने को कहा। आने वाले समय में जल की समस्या ना हो इसके लिए जल संरक्षण करना ज़रूरी है।
परामर्शक जवेरीलाल संकलेचा ने मेमोरी पॉवर के अनेक प्रयोग करवाए। उपाध्यक्ष सुरेंद्र लूणिया ने अणुव्रत के उद्देश्यों को विस्तार से बताया। मंत्री डिम्पल श्रीमाल ने अणुव्रत डिजिटल डिटॉक्स की जानकारी देते हुए दिन में 15 मिनिट से ज़्यादा मोबाइल स्क्रोल नहीं करने का नियम दिलाया। संगठन मंत्री मुकेश पोखरणा ने प्रत्येक मंगलवार को संयम दिवस के तीन नियम के संकल्प करवाए।विद्यालय के आचार्य अकरम भाई ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें अणुव्रत के नियम बहुत अच्छे लगे एवम् अणुव्रत आंदोलन से जुड़ने की भावना व्यक्त की। आचार्य अस्माबेन ने कहा कि अणुव्रत के नियम किसी भी धर्म संप्रदाय के लिये नहीं बल्कि मानवीयता के लिए है, उन्होंने भविष्य में भी अणुव्रत के कार्यक्रम करने की स्वीकृति प्रदान की। आभार ज्ञापन शर्मिला बोराणा ने किया।