जीवन निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

जीवन निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

तेरापंथ युवक परिषद् एवं तेरापंथ किशोर मंडल विजयनगर द्वारा कब्बन पार्क में बैंगलोर संभाग स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला 'अनस्टॉपेबल' आयोजित की गई। तेयुप अध्यक्ष राकेश पोखरणा ने सबका स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम में अभातेयुप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन मांडोत, अभातेयुप परामर्शक विमल कटारिया, बैंगलोर संभाग प्रमुख अमित दक, तेयुप पूर्व अध्यक्ष सम्पत चावत, विजयनगर किशोर मंडल प्रभारी विकास जैन ने व्यक्तित्व विकास एवं सामाजिक सरोकारों को सहेजते हुए अपने-अपने अनुभव साझा किए। अनस्टॉपेबल कार्यशाला में सीपीएस के राष्ट्रीय प्रभारी एवं कार्यशाला के मुख्य वक्ता दिनेश मरोठी ने टीमवर्क, नूतन रचनात्मक चिंतन, समय प्रबंधन, तीक्ष्ण बौद्धिक क्षमता का विकास, जुनूनी इरादों, खुद और दूसरों की क्षमता को पहचानने की शक्ति, मानसिक अवरोधों, रूढ़ियों को तोड़ने की इच्छाशक्ति आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार प्रस्तुत किए।
किशोर मंडल के राष्ट्रीय प्रभारी अरविंद पोखरणा ने किशोरों एवं युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु ट्रेजर हंट गतिविधि का उपयोग किया। अरविंद पोखरणा ने समय प्रबंधन, रचनात्मकता, मौलिकता के अभ्यास पर बल दिया। इस अवसर पर तेयुप विजयनगर के पदाधिकारी, अभातेयुप साथी, सीपीएस जोनल टीम सदस्य, तेयुप विजयनगर कार्यकारिणी सदस्य, तेयुप गांधीनगर, तेयुप टी. दासरहल्ली के पदाधिकारी एवं किशोर मंडल साथी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुयी, उसके पश्चात हिट युवा फिट युवा संयोजक श्रेयांस सेठिया ने शारीरिक व्यायाम करवाए। कार्यशाला में संयोजक हेमंत पटावरी का विशेष श्रम रहा। कार्यक्रम का संचालन तेयुप मंत्री कमलेश चोपड़ा ने किया। आभार सहमंत्री संजय भटेवरा ने किया।