अणुव्रत क्रिएटिविटी कांटेस्ट सम्मान समारोह

संस्थाएं

अणुव्रत क्रिएटिविटी कांटेस्ट सम्मान समारोह

अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट -2023 में राष्ट्रीय स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों का सम्मान समारोह अणुव्रत समिति हावड़ा द्वारा अणुव्रत अनुशास्ता युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि जिनेश कुमार जी के सानिध्य में संगम हॉल लिलुआ में किया गया। लिलुआ सभा के अध्यक्ष प्रमील बाफना ने सबका स्वागत किया। मुख्य अतिथि प्रताप दुगड़ (वरिष्ठ उपाध्यक्ष अणुविभा) ने अणुव्रत के संदर्भ में अपना वक्तव्य रखा। श्री हनुमान बालिका विद्यालय से राष्ट्रीय स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा संजना सिंह एवं सौम्यश्री चक्रवर्ती का सम्मान किया गया। मुनि जिनेशकुमार जी ने जीवन में अणुव्रत की उपयोगिता और महत्व के बारे में विस्तार से बताया एवं अणुव्रत के उद्धघोष संयम खलु जीवनः अर्थात् 'संयम ही जीवन है' को जीवन में उतारने की प्रेरणा प्रदान की। मुनिश्री ने अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट की चित्रकला प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। कार्यक्रम में अणुविभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रताप दुगड़, मीडिया प्रभारी पंकज दुधेड़िया, अणुव्रत समिति हावड़ा अध्यक्ष दीपक नखत एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।