'तैयारी जीत की' करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, चेन्नई एवं डीएफसी के संयुक्त तत्वावधान में चेन्नई के लक्ष्मी महल में 'तैयारी जीत की' करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। 14 साल से ऊपर के बच्चे भविष्य में किस दिशा की ओर जायें, 10वीं के बाद कौन से विषयों का चयन करें या कौन से क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को निखारे- इन प्रश्नों को समाहित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से हुई।
मंगलाचरण के पश्चात टीपीएफ अध्यक्ष प्रसन्न बोथरा एवं डीएफसी अध्यक्ष पिंकी भंडारी द्वारा आगंतुकों का स्वागत किया गया। टीपीएफ नेशनल टीम के दिनेश धोखा ने मोटिवेशन एवं माइंडसेट विषय पर प्रकाश डाला गया। महालक्ष्मी नारायण प्रसाद ने जॉब एवं करियर में अंतर, करियर के चुनाव में महत्वपूर्ण घटक आदि के बारे में बच्चों के साथ अपने अनुभव साझा किए। इंजीनियरिंग, डाटा साइंटिस्ट, एडवोकेट, साइकोलॉजी, सीए, सीएस, सीएफए, यूपीएससी, फैशन डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग, डिजिटल मार्केटिंग, सोशल मीडिया, डॉक्टर, जर्नलिज्म, एंटरप्रेन्योर्स, आर्किटेक्ट जैसे विविध महत्वपूर्ण करियर्स को कौन कर सकता है, कब कर सकता है, कैसे कर सकता है और करने के बाद जीवन में सफलतम कैसे बन सकते हैं- इन सब मुद्दों पर पीपीटी प्रेजेंटेशन द्वारा कई प्रोफेशनल्स ने अपने अनुभवों को साझा किया। अभिभावकों एवं बच्चों ने इस कार्यक्रम से बहुत कुछ प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन विवेक बोथरा ने किया।