नए वर्ष पर हुआ अनुष्ठान सहित वृहद मंगलपाठ

संस्थाएं

नए वर्ष पर हुआ अनुष्ठान सहित वृहद मंगलपाठ

उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनि कमल कुमारजी के सान्निध्य में गणपति मंदिर के विशाल प्रांगण में नमस्कार महामंत्र का जाप, उवसग्गहरं स्तोत्र, मंगल भावना के समुच्चारण के पश्चात आचार्यश्री तुलसी द्वारा निर्धारित नवान्हिक अनुष्ठान का सामूहिक उच्चारण करते हुए मुनि श्री ने फरमाया कि नूतन वर्ष हमारे लिए शुभ भविष्य का सूचक बने। इसके लिए हमें कुछ बातों का सलक्ष्य ध्यान रखना है। सबकी प्रामाणिकता बनी रहे, सबके साथ मृदु व्यवहार हो, कर्तव्य परायणता बनी रहे।
जप-तप के साथ इनका योग सोने में सुहागे वाली कहावत को चरितार्थ करने वाला सिद्ध होगा। कार्यक्रम में सभा, महिला मंडल के साथ कन्यामंडल, किशोर मंडल, ज्ञानशाला के बच्चों का भी अच्छा सहयोग रहा।
युवकों का उत्साह सबके लिए प्रेरणास्पद था। कार्यक्रम में मुम्बई सभा के अध्यक्ष मदनलाल तातेड़, मनोहर गोखरू ने सबको नये वर्ष की शुभकामनायें दी।
बांद्रा के मुकेश नौलखा ने आगंतुकों को साधुवाद देते हुए सभा की ओर से आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम में खार, बांद्रा, धारावी, दादर, सांताक्रुज, वर्ली आदि क्षेत्रों के लोगों ने समय पर पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में सैंकड़ों लोगों ने सामायिक के बेले किये। उपवास, एकासन के भी प्रत्याख्यान हुए।