वर्षी तप अभिनन्दन समारोह

संस्थाएं

वर्षी तप अभिनन्दन समारोह

जैन धर्म के आद्य प्रवर्तक भगवान ऋषभ प्रभु ने भौतिक सुख सुविधा को त्याग कर वैराग्य जीवन जीते हुए सत्य, अहिंसा का प्रचार किया। साधिक एक वर्ष तक भूखे रहकर कठोर तप किया और अपने कर्म बन्धन तोड़े। अपने पौत्र श्रेयांस के हाथों से इक्षु रस से पारणा किया। ऋषभ युग से लेकर अब तक ये वर्षीतप अपनी महत्ता लिए हुए है। उसी क्रम में तेरापंथ महिला मंडल भीलवाड़ा द्वारा वर्षीतप करने वाले तपस्वियों की अनुमोदना एवं अभिनन्दन में आज तेरापंथ भवन नागौरी गार्डन में वर्षीतप अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भीलवाड़ा क्षेत्र के वर्षीतप करने वाले तपस्वियों को आमंत्रित कर तप अनुमोदना में चौबीसी, गीतिका आदि का संगान किया गया।
महिला मंडल अध्यक्षा मैना कांठेड़ ने तपस्वियों का अभिनंदन एवं स्वागत करते हुए सभी के प्रति आध्यात्मिक शुभ मंगल कामनाएं प्रकट की। वर्षी तप करने वाले भाई बहनों की तपांजलि में अध्यक्षा मैना कांठेड, मंत्री अमिता बाबेल एवं परिवार की बहिनों ने भावों से तप अभ्यर्थना की। सभा अध्यक्ष जसराज चोरडिया, अणुविभा उपाध्यक्ष निर्मल गोखरू ने अभिनंदन के क्रम में विचार व्यक्त करते हुए सभी तपस्वी भाई बहिनों को आध्यात्मिक मंगल कामनायें दी।