डिजाइन योर लाईफ वर्कशॉप का आयोजन

संस्थाएं

डिजाइन योर लाईफ वर्कशॉप का आयोजन

साध्वी अणिमाश्रीजी के सान्निध्य में बोथरा भवन में नोर्थ जोन जीटो के तत्त्वावधान में डिजाइन योर लाईफ पर एक वर्कशॉप आयोजित हुई, जिसमें जीटो मेम्बर्स की शानदार उपस्थिति रही। बोथरा भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में जीटो के अतिरित्त सैंकड़ों लोगों ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की। साध्वी अणिमाश्रीजी ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा हम सौभाग्यशाली है कि हमें कुदरत से जिन्दगी रूपी नायाब तोहफा मिला है। इस तोहफे की सुन्दर डिजाइन करना हमारे हाथ में है। जिन्दगी को सजाने संवारने का काम कोई दूसरा नहीं करेगा, हमें ही करना है।
हम अपनी ऊंची एवं बड़ी सोच के द्वारा जिन्दगी रूपी इमारत को गगनचुम्बी बनाएं। जिस व्यक्ति की सोच बड़ी होती है, वही दुनिया में बड़ा नाम एवं बड़ा काम कर सकता है। छोटी सोच वाले व्यक्ति कभी कद छोटा होने से कोई फर्क नहीं पड़ता किन्तु सोच हमेशा बड़ी रखनी चाहिए जो आपकी जिन्दगी को संवार सकती है। साध्वीश्री ने कहा हम अपनी जीवन रूपी बगिया में करूणा एवं अपनत्व के फूल खिलाए। ये फूल आपकी जिन्दगी को सौरभमय बना देंगे। जीवन रूपी मंदिर में धैर्य का दीपक जलाएं। यह दीपक पूरी जिन्दगी को रोशन कर देगा।
डॉ. साध्वी सुधाप्रभाजी ने अपने वक्तव्य में कहा- हम अपनी जिन्दगी में सद्गुणों का एवं सकारात्मक सोच का सूरज उगाएं। सुख, शांति एवं आनन्दमय जीवन जीने के लिए सकारात्मक सोच के मालिक बनें। साध्वी मैत्रीप्रभाजी ने मंच का कुशल संचालन करते हुए कहा जिस व्यक्ति को सुख-दुख में सम रहना आ गया, वह अपनी जिन्दगी को संवार सकता है। सुख-दःख जीवन के मेम्बर नहीं, मेहमान हैं, आए हैं और एक दिन चले जाएगें, इसलिए सम रहने का अभ्यास करें।
साध्वी समत्वयशाजी ने सुमधुर गीत का संगान कर पूरी परिषद को बांध लिया। नोर्थ जॉन जीटो के चेयरमेन बजरंग बोथरा, रजत बोथरा, रणधीर बैद, मंजु जैन, ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की शुरुआत में मंगल संगान महिलामंडल द्वारा एवं अंत में लक्ष्मीपत बोथरा ने आभार ज्ञापन किया।