नवान्हिक जप अनुष्ठान का आयोजन

संस्थाएं

नवान्हिक जप अनुष्ठान का आयोजन

नोखा। ‘शासनगौरव’ साध्वी राजीमतीजी के पावन सान्निध्य में नवरात्रि के अवसर पर नवान्हिक जप अनुष्ठान का आयोजन किया गया। साध्वी पुलकित यशाजी ने मंत्रोच्चार के साथ विधिवत प्रारंभ किया और कहा- एक स्थान, एक लय और शुद्ध उच्चारण से किया गया जाप द्रव्य और भाव से लाभकारी, हितकारी है। प्रारंभ में साध्वी विधिप्रभाजी ने भक्तामर स्तोत्र के पद्यों का विशेष विवेचन करते हुए आचार्य मागतुंग की रचना को चमत्कारी व लाभकारी बताया।