तेरापंथ महिला मंडल के विविध आयोजन
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार शिवकाशी तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में कैंसर अवेयरनेस कार्यक्रम मुनि रश्मिकुमार जी के सान्निध्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुनिश्री के नमस्कार महामंत्र से हुई। इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. आरती का स्वागत महिला मंडल की अध्यक्ष रानी बरडिया ने किया। डॉ. आरती ने उपस्थित सभी श्रोताओं को जागरूक करते हुए ब्रेस्ट कैंसर व सर्वाइकल कैंसर के कारण और बचाव के उपाय बताए। शिवकाशी महिला मंडल की वरिष्ठ श्राविका पूर्व अध्यक्ष सम्पत देवी डागा ने कैंसर पर जीत की कहानी अपनी जुबानी के तहत सुनाए अपने अनुभव। सकारात्मक सोच और परिवार का सहयोग इस जीत में अहम योगदान रखता है। मुनि रश्मिकुमार जी ने कहा कि हमें अपने भाव हमेशा शुद्ध रखने चाहिए। भाव का शरीर पर बहुत असर पड़ता है। मुनिश्री ने कहा आचार्यश्री महाप्रज्ञ जी हमेशा कहा करते थे कि गांठ हमारे मन में द्वेष के भाव से उत्पन्न होती है और कैंसर की गांठ तो एक ही जन्म तक रहती है द्वेष की गांठ जन्मों-जन्मों तक पीछा नहीं छोड़ती। इसलिए भावना हमेशा अच्छी रखनी चाहिए। अंत में मंत्री बेला कोठारी ने आभार व्यक्त किया।