तेरापंथ महिला मंडल के विविध आयोजन

संस्थाएं

तेरापंथ महिला मंडल के विविध आयोजन

तेरापंथ महिला मंडल हैदराबाद के अंतर्गत तेरापंथ कन्या मंडल हैदराबाद द्वारा स्पीच कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया। ‘शासनश्री’ साध्वी शिवमाला जी आदि ठाणा 4 के सान्निध्य में नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की मंगल शुरुआत हुई। श्रमण भगवान महावीर और आचार्यश्री महाश्रमण जी में समानताएं विषय पर भाषण प्रतियोगिता में 9 कन्याओं ने भाग लिया। जिनमें प्रथम स्थान लवीशा जैन, छवि बैद, द्वितीय स्थान महक डागा, तृतीय स्थान पर जीविका बैद रही। निर्णायक के रूप में अंजु बैद व मंजु दुगड़ ने सभी कन्याओं के भाव, भाषा, उच्चारण की प्रस्तुति देखकर निर्णय दिया। अंजु बैद ने जैन धर्म और तेरापंथ की मान्यताएं बताई एवं वक्तृत्व कला के गुर सिखाए। ‘शासनश्री’ साध्वी शिवमाला जी ने कन्याओं को सीता जैसी सहनशील बनने की शिक्षा दी। साध्वी अमितरेखा जी ने कन्याओं को गुरुदेव के कई प्रेरक घटनाओं के प्रसंग बताए। कन्या मंडल सह-प्रभारी रेखा संकलेचा ने मंच संचालन करते हुए आगामी कार्यक्रम चित्रकला एवं आर्ट एक्जीबिशन की जानकारी दी। टीटीएफ के राष्ट्रीय प्रभारी मनीष पटवारी, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के सचेतक एवं किशोर मंडल के पर्यवेक्षक अभिनंदन नाहटा, पूर्व तेलंगाना आगम प्रभारी लक्ष्मीपत डुंगरवाल, हैदराबाद महिला मंडल की कोषाध्यक्ष अल्पना दुगड़ एवं सह-मंत्री प्रेम संचेती आदि ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली कन्याओं को पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम में तेरापंथ सभा, महिला मंडल, युवक परिषद् एवं तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के सदस्य भी उपस्थित थे। आभार ज्ञापन प्रेम संचेती ने किया।