तेरापंथ महिला मंडल के विविध आयोजन

संस्थाएं

तेरापंथ महिला मंडल के विविध आयोजन

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वधान में तेरापंथ महिला मंडल मदुरै द्वारा स्थानीय तेरापंथ भवन में गुड पेरेंटिंग विषय पर कार्यशाला रखी गई। कार्यक्रम की शुरुआत महिला मंडल की बहिनों ने प्रेरणा गीत से की। साप्ताहिक सामायिक एवं नारीलोक के वाचन के पश्चात् कार्यक्रम की मुख्य वक्ता सेजल कोठारी ने बहुत सुंदर तरीके से समझाया कि बच्चों के विकास में माता-पिता की बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। माता का दोहरा कर्तव्य होता है, मां बच्चों की पहली गुरु होती है। आज के दौर में छोटी उम्र में ही बच्चे कंपटीशन से गिरे हुए हैं। परिस्थिति और मन की स्थिति ये जीवन निर्माण के बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्से हैं। महाप्राण ध्वनि बच्चों के विकास के लिए बहुत उपयोगी है। धन्यवाद ज्ञापन सोना चोपड़ा ने एवं कुशल संचालन मंत्री सुनीता कोठारी ने किया।