हैप्पी फैमिली वर्कशॉप
स्थानीय तेरापंथ भवन में समणी निर्देशिका कमलप्रज्ञा जी, समणी करुणाप्रज्ञा जी, समणी सुमनप्रज्ञा जी के सान्निध्य में हैप्पी फेमिली वर्कशॉप का आयोजन किया गया। समणी जी द्वारा नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से वर्कशॉप की शुरुआत हुई। समणी निर्देशिका कमलप्रज्ञा जी ने कहा जहाँ सब प्रेम भाव के साथ रहते हैं, जहां रिश्तों में मधुरता होती है, जहां लोग आपस में एक दूसरे से वाद-संवाद करते हैं, अपने मन की बात करते हैं, और जहां सब एक दूसरे की रक्षा करते हैं वो होता है परिवार।
समणी करुणाप्रज्ञा जी ने कहा कि परिवार में सबको अपनी-अपनी जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए। जब हमारे पास परिवार होता है तब हम रिश्तों की कदर नहीं करते पर जब हम अपने परिवार से दूर होते हैं तब हमें उनकी कमी का एहसास होता है। समणी सुमनप्रज्ञा जी ने वर्कशॉप का संचालन किया। वर्कशॉप में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देने वालों को पुरस्कार दिए गए। तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष मिलन डोसी ने सम्यक् दर्शन कार्यशाला के प्रमाणपत्र वितरित किए।