आचार्यश्री महाश्रमण चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति सूरत का दायित्व संकल्प समारोह
आचार्यश्री महाश्रमण चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति सूरत का दायित्व संकल्प समारोह मुनि उदितकुमार जी के सान्निध्य में आचार्य भिक्षु अभिनिष्क्रमण दिवस के पुनीत दिवस पर सिटीलाइट तेरापंथ भवन में आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुनि उदितकुमार जी ने प्रेरणा प्रदान करते हुए कहा- आज का दिवस आचार्य भिक्षु के साधना के संकल्प का पुनीत दिवस है। पूज्यप्रवर का 2024 का चातुर्मास होने की नियति बनी। इस नियति के प्रमुख कारक है- पूज्यप्रवर की असीम अनुकंपा व सूरत समाज की श्रद्धासिक्त प्रार्थना व प्रभावी प्रस्तुति। नियति बनी तो भगवान महावीर कॉलेज भी स्थान के रूप में प्राप्त हो गया। कारवां बना और चातुर्मास को ऐतिहासिक बनाने हेतु उत्साह, लगन, समर्पण, समय के कुशल प्रबंधन के साथ आगे बढ़ रहा है। मुनिश्री ने आगे कहा- पद की आकांक्षा न हो बल्कि कार्य करने की लगन हो।
व्यवस्था समिति अध्यक्ष संजय सुराणा का यह प्रयास रहा कि संपूर्ण सूरत के प्रतिभावान कार्यकर्ता सभी कार्यों से जुड़ें, पूज्यप्रवर की रास्ते की सेवा करें और पूज्यप्रवर की अभिवंदना अधिकाधिक तपस्या से करें। आचार्यश्री महाश्रमण चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति सूरत के अध्यक्ष संजय सुराणा ने अपनी टीम की घोषणा की व सभी को दायित्व संकल्प ग्रहण करवाए। इससे पूर्व तेरापंथी महासभा के संगठन मंत्री प्रकाश डाकलिया द्वारा मंगलाचरण गीत का संगान किया गया।
तेरापंथ ट्रस्ट सूरत के को-मैनेजिंग ट्रस्टी अनिल बोथरा, सूरत सभा मंत्री मुकेश बैद, भगवान महावीर कॉलेज के संस्थापक व स्वागताध्यक्ष डॉ. संजय जैन, जसकरण चौपड़ा आदि ने अपने भावों की अभिव्यक्ति दी। सूरत चातुर्मास हेतु पूज्यप्रवर के पदार्पण के संदर्भ में अभ्यर्थना गीत का लॉन्च किया गया। तेयुप सूरत द्वारा विहार सेवा हेतु निर्मित टी शर्ट का अनावरण किया गया। व्यवस्था समिति के महामंत्री नानालाल राठौड़ ने समारोह का संचालन किया। आभार ज्ञापन समिति के उपाध्यक्ष अनिल चंडालिया ने किया।