‘छूना है आसमान’ कार्यक्रम का आयोजन

संस्थाएं

अमराईवाड़ी।

‘छूना है आसमान’ कार्यक्रम का आयोजन

तेरापंथ युवक परिषद अमराईवाड़ी द्वारा व्यक्तित्व विकास कार्यशाला ‘छूना है आसमान’ का सफल आयोजन संत भवन अमराईवाड़ी में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के द्वारा की गई। स्वागत वक्तव्य तेयुप अध्यक्ष हितेश चपलोत ने दिया। श्री महावीर जैन युवा संघ के चेयरमैन विनोद चपलोत ने भी सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में पधारे मोटिवेशनल स्पीकर सीपीएस राष्ट्रीय प्रभारी दिनेश मरोठी का परिचय निर्मल ओस्तवाल ने दिया। स्पीकर दिनेश मरोठी ने विषय प्रस्तुति देते हुए बहुत ही शानदार तरीके से परिवार में रिश्ते, व्यवसाय में प्रगति एवं समाज से सफलता के बारे में बहुत ही सरल भाषा मे समझाया। कार्यक्रम में पधारे सीपीएस राष्ट्रीय सहप्रभारी सोनू डागा ने गीतिका के साथ अपनी प्रस्तुति दी। परिषद् द्वारा स्पीकर दिनेश मरोठी का सम्मान किया गया। प्रतिभागियों ने अपने विचार व्यक्त किये। आभार ज्ञापन तेयुप संगठन मंत्री मयंक गेलड़ा ने किया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश सिंघवी ने किया। कार्यक्रम में लगभग 70 सदस्यों की उपस्थिति रही।