अणुव्रत चुनाव शुद्धि अभियान पर हुई चर्चा
दक्षिण तमिलनाडु के कडलूर जिले के चुनाव आयोग की सहायक निर्देशक अनंत नायगी ने शहर के चिंतामणी पार्श्वनाथ जैन मन्दिर में विराजित मुनि दीपकुमार जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। अनंत नायगी का जैन धर्म के प्रति विशेष अनुराग है। जब उनको जानकारी प्राप्त हुई तो स्वयं मुनिवृन्द के दर्शनार्थ पहुंची। मुनि दीपकुमार जी ने कहा कि जैनाचार्य गुरुदेव श्री तुलसी ने भारतवर्ष की स्वतंत्रता के बाद जनता में नैतिक, चारित्रिक मूल्यों के विकास को लेकर अणुव्रत आन्दोलन का प्रर्वतन किया, उसके 75 वर्ष पूर्ण हो गए हैं। अणुव्रत चुनावों में भी नैतिकता, प्रामाणिकता के विकास के लिए आह्वान करता है। अणुव्रत चुनाव शुद्धि अभियान के अन्तर्गत अणुव्रत कार्यकर्ता जन प्रतिनिधियों और जनता को जागृत करने का प्रयास करते हैं। इस अवसर पर शोभागमल सांड, शांतिलाल मेहता, कुशाल सांड उपस्थित रहे।