नूतन गृह प्रवेश

नूतन गृह प्रवेश

जयपुर
निशा-अशोक चोरड़िया (सुपुत्र सुशीला देवी-तेजकरण चोरड़िया) के जैन संस्कार विधि से गृह प्रवेश कार्यक्रम संस्कारक श्रेयांस बैंगानी ने पूरे विधि-विधान से मंत्रोच्चार का संगान करते हुए संपन्‍न करवाया।
कार्यक्रम में तेयुप अध्यक्ष राजेश छाजेड़, निवर्तमान अध्यक्ष श्रेयांस बैंगानी, जैन संस्कार विधि संयोजक विनीत सुराणा, कार्यसमिति सदस्य कुलदीप बैद, प्रकाश मालू ने परिषद परिवार की ओर से चोरड़िया परिवार को मंगलभावना पत्रक भेंट किया।