भगवान महावीर जन्म कल्याणक दिवस पर िवभिन्न कार्यक्रम
महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के विशेष अवसर पर तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, हैदराबाद द्वारा करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन नामपल्ली स्थित एग्जीबिशन ग्राउंड में उत्साह के साथ किया गया। यह कार्यक्रम कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए बहुत ही मार्गदर्शक व उपयोगी रहा। सम्पूर्ण जैन समाज के विद्यार्थियों ने इसका अच्छा लाभ उठाया। इस कार्यक्रम का संयोजकीय दायित्व सी ए दीक्षा सुराना ने बखूबी निभाया। इन्होंने टीम टीपीएफ के साथ मिलकर 100 से ज्यादा विद्यार्थियों को अलग-अलग स्ट्रीम्स पर जानकारी उपलब्ध करवाई। इस विशेष कार्यक्रम में टीपीएफ़ साउथ जोन अध्यक्ष मोहित बैद, टीपीएफ हैदराबाद अध्यक्ष पंकज संचेती, पदाधिकारियों की विशेष उपस्थिति रही ।
दूसरी तरफ तेरापंथ युवक परिषद, हैदराबाद द्वारा ‘नेत्रदान देता है जीवन में मुस्कान’ कार्यक्रम का आयोजन नामपल्ली स्थित एग्जीबिशन ग्राउंड में उत्साह के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कुल 50 साधार्मिक बंधुओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया और सम्पूर्ण अंगदान के लिए अपना नाम लिखाया। भारतीय जनता पार्टी की माधवी लता भी ने भी स्टॉल का अवलोकन किया। इस कार्यक्रम के प्रभारी पूर्व अध्यक्ष प्रवीण श्यामसुखा का सराहनीय श्रम रहा।