ज्ञानशाला का वार्षिक उत्सव हुआ सम्पन्न

संस्थाएं

ज्ञानशाला का वार्षिक उत्सव हुआ सम्पन्न

राजनगर। ज्ञानशाला राजनगर का वार्षिक उत्सव साध्वी प्रसन्नयशाजी ठाणा –3 के सान्निध्य में भिक्षु निलयम राजसमंद में मनाया गया। ज्ञानशाला वार्षिक उत्सव के मुख्य अतिथि अर्चना बुगालिया, एसडीएम राजसमंद थी। भिक्षु बोधि स्थल राजसमंद के संयोजक हर्ष लाल नवलखा की अध्यक्षता में वार्षिक उत्सव की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के उच्चारण और ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाओं के मंगलाचरण से हुई। वार्षिक उत्सव में साध्वी प्रसन्नयशाजी ने कहा कि ज्ञानशाला बच्चों के संस्कार निर्माण की प्रयोगशाला है। बचपन रूपी कोरे कागज पर संस्कारों का रंग भर कर काम किया जाता है। वर्षों पूर्व तेरापंथ धर्म संघ के नवम् आचार्य गुरुदेव श्री तुलसी ने बच्चों के संस्कार निर्माण का एक स्वप्न देखा था। उसी स्वप्न की परिणिति है नन्हे मुन्ने बच्चों की दुनिया - ज्ञानशाला। ज्ञानशाला के सभी ज्ञानार्थियों को पारितोषिक वितरित किए गए। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य नीना कावड़िया, मेवाड़ ज्ञानशाला आंचलिक सह संयोजक सुनील मुणोत, ज्ञानशाला प्रकोष्ठ समिति सदस्य ऋतु धोका, ज्ञानशाला क्षेत्रीय प्रभारी विकास मादरेचा, ज्ञानशाला सहयोगी सागरमल दुगड़, वार्षिक उत्सव सहयोगी मुकेश आरती जैन सहित अनेक श्रावक श्राविका ज्ञानशाला के वार्षिक उत्सव में शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन ज्ञानशाला सह संयोजिका उषा कावड़िया ने किया।