भगवान महावीर जन्म कल्याणक दिवस पर िवभिन्न कार्यक्रम
महावीर जयंती के अवसर पर मुनि जिनेशकुमार जी के सान्निध्य में ‘मेरे प्रभु महावीर’ का आयोजन तेरापंथ युवक परिषद साउथ हावड़ा द्वारा सरत सदन ऑडिटोरियम में किया गया। इस अवसर पर उद्गार व्यक्त करते हुए मुनि जिनेशकुमार जी ने कहा भगवान महावीर भारतीय संस्कृति के उज्ज्वल नक्षत्र व ज्योतिर्धर पुरुष थे। उनकी जीवन गाथा श्रेष्ठ व अनुत्तर थी। उन्होंने तीस वर्ष की उम्र में संन्यास लिया और तीर्थ की स्थापना कर वे तीर्थंकर बने। उन्होंने अहिंसा, अनेकांत व अपरिग्रह का सिद्धान्त देकर मानव जाति पर बहुत उपकार किया। उनके सिद्धान्तों को विश्व आत्मसात करले तो अनेक वैश्विक समस्याओं का समाधान हो सकता है। गायक ऋषि दुगड ने सुमधुर भजनों की सरिता प्रवाहित की। उन्होंने भगवान महावीर व भिक्षु स्वामी की भक्ति में भजनों की प्रस्तुति से उपस्थित जनता को भाव विभोर कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ वृहत्तर कोलकाता की तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष एवं मंत्री द्वारा विजय गीत के संगान से हुआ। मंगलाचरण तेयुप एवं किशोर मंडल के सदस्यों ने किया। स्वागत भाषण तेयुप साउथ हावड़ा अध्यक्ष गगनदीप बैद ने दिया। महाश्रमण भजन मंडली, तेयुप लिलुआ, तेयुप उत्तर हावड़ा, तेयुप उत्तर कोलकाता द्वारा गीत प्रस्तुत किये गए। आभार ज्ञापन तेयुप सहमंत्री राहुल दुगड़ एवं संचालन तेयुप मंत्री अमित बेगवानी ने किया।