करियर काउंसिल सेमिनार का आयोजन

संस्थाएं

करियर काउंसिल सेमिनार का आयोजन

टीपीएफ मुंबई वेस्टर्न शाखा द्वारा विवेक स्कूल एवं जूनियर कॉलेज के प्रांगण में करियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। सत्र का उद्देश्य छात्रों को उपलब्ध विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में बुनियादी जानकारी प्रदान करना था, ताकि उन्हें अपने करियर में सही निर्णय लेने में मदद मिल सके। सत्र की शुरुआत नवकार मंत्र के उच्चारण के साथ हुई। प्रिंसिपल शीजा मेनन ने सभी वक्ताओं का स्वागत किया और उल्लेख किया कि यह सत्र बहुत उपयुक्त है क्योंकि वहां के अधिकांश छात्र साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं और ऐसे सत्रों तक बहुत सीमित पहुंच रखते हैं।
कार्यक्रम में 210 छात्रों की उपस्थिति रही। टीपीएफ सदस्य निमेश बंब ने विज्ञान (साइंस) स्ट्रीम के तहत विभिन्न विकल्पों के बारे में बताया। डॉ. माधवी पेठे, पूर्व. एम. एल. दहानुकर कॉलेज के प्रिंसिपल ने छात्रों को जीवन में वाणिज्य (कॉमर्स) के महत्व को स्पष्ट रूप से समझाया। अंत में प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया। अध्यक्ष प्रशांत परमार ने आभार ज्ञापन किया। सत्र का संचालन कुणाल चोरड़िया ने किया। मंत्री कमल धारेवा का विशेष सहयोग रहा।