कॅरियर काउंसलिंग कार्यक्रम
हैदराबाद। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, हैदराबाद द्वारा आयोजित करियर काउंसलिंग प्रोग्राम कोटी विद्या स्कूल जेलापल्ली में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। लगभग 80 विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम का लाभ उठाया और बहुत ही उत्सुकता से हर कोर्स के बारे में जाना। कार्यक्रम की शुरुआत नवकार मंत्र से कार्यक्रम संयोजक दीक्षा सुराणा और मंत्री निखिल कोटेचा द्वारा किया गया। टीपीएफ अध्यक्ष पंकज संचेती ने कॅरियर काउंसलिंग की उपयोगिता बताई। दीपक संचेती ने लॉ के बारे में और नवीन सुराना ने सीए कोर्स के बारे में बताया। तुषार चोपड़ा ने बच्चों को साइंस और डॉक्टरी की राह दिखाई और पीयूष सेठिया ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बारे में बताया। दीक्षा सुराणा ने सभी बच्चों को सपने देखने और सही मार्गदर्शन व मेहनत से उन्हें पूरा करने की प्रेरणा दी। अंत में मंत्री निखिल कोटेचा ने सचिन सोनी एवं कोटी विद्या स्कूल का आभार प्रकट किया।