कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला का आयोजन

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला के दीक्षांत समारोह का आयोजन तेरापंथ सभा भवन में अभातेयुप उपाध्यक्ष - प्रथम पवन मांडोत की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ नमस्कार महामंत्र से किया गया। महाश्रमण सुर संगम द्वारा विजय गीत के संगान के बाद श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन उपाध्यक्ष पवन मांडोत ने कराया। तेयुप एचबीएसटी अध्यक्ष अंकुश बैद ने सभी का स्वागत किया। मुख्य अतिथि प्रकाशचंद लोढ़ा ने अभातेयुप के इस आयाम की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे आयोजन समाज में नई प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर प्रदान करते हैं।
सीपीएस राष्ट्रीय प्रभारी व प्रशिक्षक दिनेश मरोठी, राष्ट्रीय प्रशिक्षक विनीत सिंघवी, आयाम सलाहकार सतीश पोरवाड़, बैंगलोर संभाग प्रमुख अमित दक, सभा अध्यक्ष तेजमल सिंघवी ने अपने विचार व्यक्त किए। सीपीएस के 21 सहभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी। तत्पश्चात् परिषद् द्वारा उन्हें प्रमाणपत्र दिए गए एवं 6 श्रेष्ठ सहभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। पधारे हुए अतिथियों का परिषद् की ओर से सम्मान किया गया। इस अवसर पर अभातेयुप साथी, जेटीएन प्रतिनिधि, राष्ट्रीय प्रशिक्षक पदम संचेती, ज़ोनल प्रशिक्षक, पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य गण, महिला मंडल, एवं बेंगलुरु की अन्य परिषदों के पदाधिकारी उपस्थित थे। संभागियों के पारिवारिक सदस्य एवं श्रावक समाज भी उनके उत्साहवर्धन हेतु उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक ललित बाफना, मोहित भण्डारी, दीपक बोल्या एवं पदाधिकारियों का श्रम मुखर रहा।