कृत्रिम अंग दान एवं नि:शुल्क मधुमेह परीक्षण का आयोजन

संस्थाएं

कृत्रिम अंग दान एवं नि:शुल्क मधुमेह परीक्षण का आयोजन

पूर्वांचल कोलकाता। तेरापंथ युवक परिषद्, पूर्वांचल, कोलकाता ने महावीर जयंती के अवसर पर सेवा कार्य के अंतर्गत महावीर सेवा सदन में 5 विकलांग जरूरतमंद लोगों को कृत्रिम अंगों का दान किया। संस्थान के संचालक ने कहा कि तेरापंथ युवक परिषद पूर्वांचल कोलकाता ने इन विकलांग जरूरतमंद लोगों को कृत्रिम अंग प्रदान कर इनके जीवन में एक नई शक्ति प्रदान की है जिसके द्वारा ये सब अपने जीवन में आत्मसम्मान के साथ आगे बढ़ेंगे और इस सेवा कार्य के लिए तेयुप के प्रति आभार प्रकट किया एवं परिषद के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष संदीप सेठिया, सहमंत्री प्रथम एवं सेवा कार्य प्रभारी यशवर्धन श्यामसुखा, कोषाध्यक्ष हर्ष सिरोहिया ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। इसी अवसर पर आयोजित अन्य कार्यक्रम में तेयुप पूर्वांचल-कोलकाता द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नॉस्टिक सेंटर में 43 जरूरतमंद लोगों का नि:शुल्क मधुमेह परीक्षण मधुमेह विशेषज्ञ डॉक्टर ए. के. जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में एटीडीसी सलाहकार रवि दुगड़, संयोजक रोहित धारेवा, निवर्तमान मंत्री हेमंत बैद, कार्यकारिणी सदस्य एवं विशेष आमंत्रित सदस्य धर्मेन्द्र बुच्चा की उपस्थिति रही।