मासखमण तप अभिनंदन
दक्षिण मुंबई
शासनश्री साध्वी विद्यावती जी ‘द्वितीय’ के सान्निध्य में पर्युषण पर्व के विविध कार्यक्रम चले। इस अवसर पर अनिल लोढ़ा की सुपुत्री लब्धि लोढ़ा, उम्र 16 वर्ष ने मासखमण तप का प्रत्याख्यान किया। जनसमुह ने ॐ अर्हम की ध्वनि से तपस्वी बहन का अभिनंदन किया। और भी काई तपस्वी भाई-बहनों ने भी तप के प्रत्याख्यान किए। साध्वीश्री की प्रेरणा से महाश्रमणी साध्वीप्रमुखाश्री जी के संदेश का वाचन किया। साध्वी मृदुयशा जी एवं साध्वी ॠद्धियशा जी के साथ मधुर संगीत प्रस्तुत किया। दक्षिण मुंबई ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों ने सुंदर शब्द चित्र प्रस्तुत कर सबको भावविभोर कर दिया। सिरियारी संस्थान के निवर्तमान अध्यक्ष ख्यालीलाल तातेड़, अभातेयुप के पूर्व अध्यक्ष बी0सी0 भलावत, महासभा मुंबई के आंचलिक प्रभारी दिनेश सुतरिया, मुंबई सभा के पूर्व अध्यक्ष भंवरलाल कर्णावट, मुंबई सभा अध्यक्ष नरेंद्र तातेड़, आचार्य महाप्रज्ञ विद्या निधि फाउंडेशन के अध्यक्ष किशनलाल डागलिया, तेरापंथी सभा के अध्यक्ष गणपतलाल डागलिया, अनिल लोढ़ा आदि ने अपने विचार रखे एवं तप की अनुमोदना की। सभी संस्था की ओर से तपस्वी का अभिनंदन किया।