नूतन गृह प्रवेश
सूरत। अजमेर निवासी सूरत प्रवासी नोरतनमल मेहता के सुपुत्र अखिलेश मेहता का नूतन गृह प्रवेश जैन संस्कार विधि से संस्कारक हिम्मत बंब एवं बजरंग बैद ने सम्पूर्ण विधि व मंगल मंत्रोच्चार से सानन्द संपन्न करवाया। संस्कारकों की प्रेरणा से अपने सामर्थ्य अनुसार सभी ने अच्छी संख्या में त्याग प्रत्याख्यान किये।