वर्षीतप करने वाले 21 तपस्वियों का अभिनंदन

संस्थाएं

वर्षीतप करने वाले 21 तपस्वियों का अभिनंदन

छोटी खाटू। तेरापंथ सभा छोटी खाटू के तत्वावधान में वर्षीतप करने वाले 21 तपस्वियों का अभिनंदन जूम मीटिंग के माध्यम से किया। जिसमें पूरे देश से प्रवासी खाटूवासी भी शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा अध्यक्ष मनसुखलाल सेठिया ने की। छोटी खाटू सभाध्यक्ष ताराचंद धारीवाल ने सभी का स्वागत किया। सवाईचंद भंडारी ने नमस्कार महामंत्र का पाठ किया एवं मंगलाचरण किशनगढ़ से बहनों ने किया। तपस्वियों के अभिनंदन में अभय डूंगरवाल व शुभनेश डुंगरवाल ने गीत प्रस्तुत किए। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की पूर्व अध्यक्षा नीलम सेठिया का सारगर्भित वक्तव्य हुआ। बिमल चंद भंडारी एवं मंगलचंद डूंगरवाल ने तपस्वियों का अभिनंदन किया।
महासभा अध्यक्ष सेठिया ने सभी तपस्वियों का अभिनंदन करते हुए 2026 के छोटी खाटू मर्यादा महोत्सव को सफलतम बनाने की प्रेरणा दी। सुप्रसिद्ध गायक सिरसा से अमित सिंघी एवं तेजपुर से धर्मेंद्र बोथरा ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपने गीतों से सबको प्रसन्न कर दिया। रेणु बोथरा ने जूम मीटिंग का संचालन कुशलता से किया। संकलन गणपत भंडारी ने, संयोजन गौतम डूंगरवाल एवं अंकुश बैद ने किया। आभार ज्ञापन मंत्री विकास सेठिया ने किया।