विपदा की स्थिति में स्वयं बने सशक्त और दूसरों के सहायक

संस्थाएं

विपदा की स्थिति में स्वयं बने सशक्त और दूसरों के सहायक

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद् चेन्नई द्वारा दो दिवसीय तमिलनाडु स्तरीय फिजिकल एम्पावरमेंट कैम्प तेरापंथ सभा भवन, साहुकारपेट में प्रारम्भ हुआ। अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा के निर्देशन में पहले तमिलनाडु स्तरीय कैम्प में आरक्कोणम स्थित नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) के सब इंस्पेक्टर प्रदीप भट्ट अपनी टीम के साथ किशोरों को प्रशिक्षण देने पहुंचे। किसी भी विपरीत परिस्थिति मैं स्वयं सुरक्षित रहते हुए दूसरों को भी सुरक्षित रखने के विभिन्न तरीकों का प्रशिक्षण इस शिविर में प्रदान किया गया।
कैम्प का शुभारम्भ नमस्कार महामंत्र के सामूहिक स्मरण के साथ हुआ। जैन संस्कारक स्वरूप चन्द दांती, हनुमान सुकलेचा ने विविध मंगल मंत्रोच्चार के साथ जैन संस्कार विधि से कैम्प का मंगल शुभारम्भ करवाया। टीटीएफ राष्ट्रीय संयोजक मनीष पटावरी ने ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़ कर शुभकामनाओं के साथ बताया कि अभातेयुप का सामाजिक सेवा के विशिष्ट आयाम तेरापंथ टास्क फोर्स (टीटीएफ) के अन्तर्गत समाज के नौनिहाल किशोरों को प्रशिक्षित करने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में ऐसे शिविरों का समय-समय पर आयोजन किया जाता है। उन्होंने एनडीआरएफ टीम की सक्रिय सेवाओं के लिए साधुवाद दिया एवं सभी किशोरों का अभिनन्दन किया। तेयुप अध्यक्ष दिलीप गेलड़ा ने स्वागत स्वर प्रस्तुत करते हुए एनडीआरएफ टीम सदस्यों का तेयुप की ओर से सम्मान किया। इस कैम्प में 25 किशोर सहभागी बन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। मंत्री कोमल डागा ने आभार ज्ञापन दिया।