क्रांतिकारी आचार्य थे आचार्यश्री तुलसी
गदग
शासनश्री साध्वी पद्मावती जी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन में विकास महोत्सव का कार्यक्रम मनाया गया। शासनश्री साध्वी पद्मावती जी ने कहा कि आचार्यश्री तुलसी उस व्यक्ति का नाम है जिसकी ख्याति राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों क्षेत्रों में व्याप्त हो चुकी है। इसका कारण है आपने धर्म को नई पहचान दी।
साध्वी डॉ0 गवेषणा श्री जी ने संचालन करते हुए कहा कि आचार्यश्री तुलसी एक क्रांतिकारी आचार्य थे, उन्होंने तेरापंथ धर्मसंघ की छवि को सात समुद्रों के पार पहुँचाया है। आचार्यश्री तुलसी का अवतरण विकास का अवतरण है। साध्वी मयंकप्रभा जी ने कहा कि तेरापंथ संघ विकासशील धर्मसंघ है। साध्वी दक्षप्रभा जी व साध्वी मेरुप्रभा जी ने सुमधुर गीतिका प्रस्तुत की। कर्नाटक अणुव्रत समिति के प्रभारी हुबली से समागत केसरी चंद गोलछा, सभा अध्यक्ष अमृतलाल कोठारी, महिला मंडल की मंत्री विजेता भंसाली ने प्रस्तुति दी। आभार ज्ञापन कमलेश जीरावला ने किया।