लगातार 40 घंटे के रक्तदान शिविर को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड एवं एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में स्थान

गुरुवाणी/ केन्द्र

लगातार 40 घंटे के रक्तदान शिविर को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड एवं एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में स्थान

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव - रिदम के अंतर्गत तेरापंथ युवक परिषद इंदौर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन 4 एवं 5 मई को भोलाराम उस्ताद मार्ग इंदौर में किया गया। 40 घंटे तक निरंतर चले इस शिविर को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड एवं एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में स्थान प्राप्त हुआ। छत्रपति संभाजीनगर में विराजित युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमण जी के श्री चरणों में अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा ने दोनों संस्थाओं द्वारा प्रदत्त सर्टिफिकेट निवेदित किये।
इस अवसर पर अभातेयुप राष्ट्रीय उपाध्यक्ष-प्रथम पवन माण्डोत, आचार्यश्री महाश्रमण अक्षय तृतीया प्रवास व्यवस्था समिति अध्यक्ष सुभाष नाहर, लोकमत के प्रधान सम्पादक एवं महाराष्ट्र सरकार के पूर्व गृह मंत्री राजेन्द्र बाबू दरडा, स्थानीय तेयुप अध्यक्ष अंकुर लूणिया, अभातेयुप परिवार एवं छत्रपति संभाजीनगर की युवाशक्ति उपस्थित थी। तेयुप इंदौर अध्यक्ष अर्पित जैन ने बताया कि शिविर के माध्यम से थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की सहायता के लिए 1013 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। शिविर के दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, शंकर लालवानी, महापौर पुष्पमित्र भार्गव के साथ अभातेयुप राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयेश मेहता, संगठन मंत्री अमित सेठिया एवं मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के राष्ट्रीय सह प्रभारी सौरभ पटावरी एवं इंदौर के युवा साथी आदि उपस्थित थे।