आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर एवं आचार्य तुलसी जैन हॉस्टल का शुभारंभ

संस्थाएं

आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर एवं आचार्य तुलसी जैन हॉस्टल का शुभारंभ

तेरापंथ युवक परिषद दोंडाईचा द्वारा आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर एवं आचार्य तुलसी जैन हॉस्टल (गर्ल्स) का शुभारंभ अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा की अध्यक्षता में जैन संस्कार विधि से हुआ। आचार्य तुलसी जैन हॉस्टल (बॉय्ज) का शिलान्यास भी इस अवसर पर किया गया। संस्कारक भूषण कांकरिया तेरापंथ युवक परिषद साक्री से उपस्थित थे।तेरापंथ युवक परिषद दोंडाईचा द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। अभातेयुप अध्यक्ष रमेश डागा ने कहा कि पहली बार 6 प्रोजेक्ट का शुभारंभ एक साथ हो रहा है। डायलिसिस प्रोजेक्ट के दानदाता के. एम. अग्रवाल का सम्मान रमेश डागा ने किया। वर्धमान एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश मुनोत ने कहा कि गुरु कृपा से एक मेडिकल स्टोर से मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो गया, हॉस्टल और हॉस्पिटल की भी शुरुआत हो गई। राजेश मुनोत ने आभार ज्ञापन करते हुए अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ युवक परिषद शहादा, साक्री एवं शिरपुर से पधारे हुए साथियों का आभार व्यक्त किया। वरिष्ठ श्रावक भूरमल बंब के मंगलपाठ उच्चारण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप मुनोत ने किया। कार्यक्रम में अभातेयुप उपाध्यक्ष प्रथम पवन मांडोत, उपाध्यक्ष द्वितीय जयेश मेहता, संगठन मंत्री अमित सेठिया, आचार्य तुलसी जैन हॉस्टल प्रभारी संदीप हिंगड़, सरगम प्रभारी अर्पित नाहर एवं ATDC प्रभारी सौरव मुनाेत उपस्थित थे।