अक्षय तृतीया दिवस पर आयोजित िवभिन्न कार्यक्रम

संस्थाएं

अक्षय तृतीया दिवस पर आयोजित िवभिन्न कार्यक्रम

युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि मोहजीतकुमार जी के सान्निध्य में पारणोत्सव का शुभारंभ महामंत्रोच्चार के पश्चात् 'ऊं ऋषभाय नमः' के जप से हुआ। इस अवसर पर मुनि मोहजीतकुमार जी ने भगवान ऋषभ के द्वारा प्रारम्भ की गई। विकास परम्परा एवं वर्षीतप के महत्व पर प्रकाश डाला। अपने द्वितीय वर्षीतप की सम्पूर्ति कर रहे मुनि भव्यकुमार जी ने भगवान् ऋषभ एवं श्रेयांसकुमार से जुड़े प्रसंगों के साथ अपने वर्षीतप के अनुभव साझा किये।
मुनि जयेश कुमार जी ने भगवान आदिनाथ के व्यक्तित्व के कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला एवं वर्षीतप कर्ताओं के अनुमोदन में मधुर स्वर प्रकट किए। कार्यक्रम में मुनि भव्यकुमार जी के संसारपक्षीय माता पिता के साथ नजदीकी क्षेत्रों से 5 वर्षीतप तपस्वियों की उपस्थिति रही। शिवमोग्गा सभाध्यक्ष चन्दनमल भटेवरा ने तपस्वियों एवं आगंतुक जनों का स्वागत किया। वर्षीतप तपस्वियों के पारिवारिक जन एवं मलनाड़ क्षेत्र से समागत अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने अपने अनुमोदना स्वर प्रकट किये। आभार सभा मंत्री उत्तमचंद बरलोटा ने किया। कार्यक्रम का संचालन चन्द्रप्रकाश छाजेड़ ने किया।