प्रेक्षाध्यान शिविर का आयोजन

संस्थाएं

प्रेक्षाध्यान शिविर का आयोजन

पर्वत पाटिया
समणी निर्देशिका डॉ0 समणी ज्योतिप्रज्ञा जी, समणी मानसप्रज्ञा जी की प्रेरणा एवं सान्‍निध्य में तेरापंथी सभा द्वारा एक दिवसीय प्रेक्षाध्यान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रतिभागियों को आसन, प्राणायाम स्थानीय प्रेक्षा प्रशिक्षिक प्रवीण ओस्तवाल ने करवाए। वरिष्ठ प्रेक्षा प्रशिक्षक गौतम गादिया ने प्रेक्षाध्यान के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। समणी डॉ0 ज्योतिप्रज्ञा जी ने कहा कि नियमित प्रेक्षाध्यान से व्यक्‍ति आधि, व्याधि, उपाधि से बच सकता है।
प्रेक्षा प्रशिक्षिका रेणु नाहटा ने समय प्रबंधन, निलपा पारेख ने मुद्रा विज्ञान एवं मंत्र साधना, रेणु बैद ने अवचेतन मन से संपर्क विषय पर अपनी प्रस्तुति दी। श्‍वेता रामपुरिया ने श्‍वास प्रेक्षा के प्रयोग करवाए। शिविर में भाग ले रहे वरुण तिवारी ने अपने अनुभव बताए एवं नियमित अभ्यास करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के संयोजक के रूप में कांतिलाल बढ़ेरा ने अपना श्रम किया। व्यवस्था हेतु सभा मंत्री भगवती परमार, सहमंत्री अनिल चौधरी, प्रदीप पुगलिया, तेयुप से उपाध्यक्ष प्रदीप पुगलिया एवं पंकज बुच्चा ने अपने श्रम का नियोजन किया। ज्ञानचंद कोठारी शिविर के प्रायोजक रहे। लगभग 35 शिविरार्थियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण देने पधारे सभी प्रेक्षा प्रशिक्षकों का सभा द्वारा सम्मान किया गया। आभार ज्ञापन सभा अध्यक्ष कमल पुगलिया ने किया।