अक्षय तृतीया दिवस पर आयोजित िवभिन्न कार्यक्रम

संस्थाएं

अक्षय तृतीया दिवस पर आयोजित िवभिन्न कार्यक्रम

जैन विश्व भारती, श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा एवं तेरापंथ महिला मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में महाश्रमण विहार, जैन विश्व भारती में मुनि रणजीतकुमार जी एवं मुनि जयकुमार जी के पावन सान्निध्य में अक्षय तृतीया का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुनि रणजीतकुमार जी के मंगल मंत्रोच्चार के साथ हुआ। तत्पश्चात् श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के मंत्री महेन्द्र बाफना ने मुनि जयकुमार जी के वर्षीतप की अनुमोदना की। इस अवसर पर तेरापंथ महिला मंडल की ओर से रेणु कोचर एवं मीनाक्षी चोरड़िया ने गीतिका के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी, ज्ञानशाला के बच्चों द्वारा भी अपनी प्रस्तुति दी गई। जैन विश्व भारती संस्थान के कुलपति प्रो.बी.आर.दूगड़ ने जैन धर्म में वर्णित तपस्या की महत्ता को बताया। तपस्विनी बहनों को सभा की ओर से महेन्द्र बाफना, मन्नालाल बैद एवं राजेन्द्र खटेड़ द्वारा अभिनंदन पत्र भेंट किया गया। मुनि जयकुमार जी ने दान की परम्परा को विस्तारपूर्वक समझाया गया। मुनि रणजीतकुमार जी ने मुनि जयकुमार जी की तपस्या की अनुमोदना करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। मुनि तन्मयकुमार जी एवं मुनि कौशलकुमार जी ने गीतिका के माध्यम से भावाभिव्यक्ति प्रदान की। मुनि मुदितकुमार जी ने तपस्या के संदर्भ में अपने अनुभवों को मुनि जयकुमार जी के साथ अनुभूत संस्मरण को साझा किया। तपस्विनी बहनों के पारिवारिक जन ने अपने विचार व्यक्त किये। अनुमोदना के इस अवसर पर लाडनूं नगर के सैंकड़ों श्रावक-श्राविकाओं की उपस्थिति रही। उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं का स्वागत राजश्री कोचर ने किया तथा कार्यक्रम के अंत में राजकुमार चोरड़िया ने आभार ज्ञापन प्रस्तुत किया।