अक्षय तृतीया दिवस पर आयोजित िवभिन्न कार्यक्रम

संस्थाएं

अक्षय तृतीया दिवस पर आयोजित िवभिन्न कार्यक्रम

शहर के जैन भवन में साध्वी कमलप्रभा जी के सान्निध्य में अक्षय तृतीया समारोह का आयोजन किया गया। साध्वी कमलप्रभाजी ने कहा कि यह पर्व परशुराम का जन्म दिन, गंगा का धरती पर अवतरण, महाभारत लिखने की शुरुआत आदि कई मान्यताओं के साथ जुड़ा हुआ है। किन्तु जैन परम्परा में इसका संबंध भगवान ऋषभ के साथ जुड़ा हुआ है। आज के दिन भगवान ने 12 माह 39 दिन की तपस्या का पारणा अपने प्रपोत्र श्रेयांस के हाथों से किया था। इस अवसर पर बोरावड़ एवं छोटी खाटू से तीन वर्षीतप तपस्वी उपस्थित थे। साध्वी आरोग्ययशाजी के भी आठवां वर्षीतप चल रहा है। विजया देवी बाफना, मोहन सुराणा, छोटी खाटू, बोरावड़ और डेगाना महिला मंडल एवं साध्वीवृंद ने सुमधुर गीतों के द्वारा सभी तपस्वियों की अनुमोदना की। साध्वी आरोग्ययशा, रायचंद बोथरा, कपूरचंद बैद, गजेन्द्र बोथरा, रिखबचन्द भण्डारी, किरण देवी, ताराचंद कोठारी आदि ने अपने भावों की अभिव्यक्ति दी। ज्ञानशाला के छोटे-छोटे बच्चों ने रोचक प्रस्तुति के द्वारा अक्षय तृतीया के इतिहास से अवगत कराया। कार्यक्रम का मंगलाचरण कन्या मंडल, अतिथियों का स्वागत विमल कोठारी व आभार ज्ञापन प्रवीण चोरड़िया ने किया। तपस्विनी साध्वी के सम्मान में अनेक लोगों ने त्याग व नियम ग्रहण किये। जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, डेगाना की ओर से तपस्वी भाई-बहनों का साहित्य भेंट के द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर आसपास के क्षेत्रों के लोग उपस्थित थे।