अणुव्रत दर्शन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

संस्थाएं

अणुव्रत दर्शन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

नालासोपारा (मुंबई)
अणुव्रत द्वारा आयोजित अणुव्रत गॉट टेलेंट के अणुव्रत दर्शन क्विज आयोजित हुई। उपासिकाओं बहनों द्वारा महामंत्रोच्चार से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कन्या मंडल द्वारा अणुव्रत गीत का संगान किया गया। क्षेत्रीय संयोजक पारस बाफना ने सभी का स्वागत एव अभिनंदन किया। जज की भूमिका में अंकित डांगी ने क्विज की पूरी जानकारी एवं प्रतियोगिताओं की जिज्ञासाओं का समाधान दिया। व क्विज संचालन किया।
अणुव्रत दर्शन क्विज में विरार में सह-संयोजक मनोज हिंगड़ ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रथम स्थान कन्या मंडल से टीम दर्शन में दिव्या मेहता, शिखा चोपड़ा, हीन चोपड़ा, कली चोहान रहे। द्वितीय स्थान किशोर मंडल से टीम चारित्र ॠषभ धाकड़, अवि धाकड़, ॠषभ सोलंकी, विदित ढालावत रहे। तृतीय स्थान ज्ञान से ओमप्रकाश बाफना, लक्ष्मीलाल मेहता, चंद्रप्रकाश धाकड़, अनिल परमार रहे। महिला मंडल से टीम तप में नीता कोठारी, संगीता ढालावत, ज्योति हिरण, चंचल चोहान रहे। अणुव्रत समिति, मुंबई द्वारा सभी विजेताओं सहित सभी प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर ज्ञानशाला के नन्हे-मुन्‍ने बच्चों द्वारा अणुव्रत चेतना दिवस के अवसर पर नाटक द्वारा रोचक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में उपासिका प्रेमा धाकड़, लक्ष्मी मेहता एवं सभा संरक्षक मिश्रीमल चोरड़िया, तेयुप से अध्यक्ष किशन कोठारी, मंत्री दिनेश धाकड़, अणुव्रत समिति, मुंबई कार्यकारिणी सदस्य विकास धाकड़, रमेश ढालावत व मोहन कुमठ की विशेष रूप से उपस्थिति रही। तेरापंथ सभा, महिला मंडल, ज्ञानशाला परिवार, तेयुप, किशोर मंडल, कन्या मंडल एवं संपूर्ण तेरापंथ समाज आदि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार ज्ञापन संयोजक पारस बाफना ने किया।